महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड विविध कामकाजों  के फीस में वृध्दि

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी किए जानेवाले विविध दस्तावेज और विविध कामों के  फीस में वृध्दि की गई है. राज्य वक्फ बोर्ड की बैठक 26 अक्टूबर 2020 को संपन्न हुई. बैठक में रखे गए प्रस्ताव क्रमांक 70/2009 और बैठक दिनांक 9/9/2020 के प्रस्ताव क्रमांक 03/2020 के अनुसार, वक्फ बोर्ड द्वारा तय किए गए वक्फ संस्था द्वारा किए जानेवाले दस्तावेज और विविध कामकाजों के फीस में वृध्दि करने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के लेखा अधीक्षक सैयद शाकेर अली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी.

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी किए जानेवाले विविध दस्तावेज और विविध कामों की फीस में वृध्दि की गई, उनमें वक्फ संस्था के ट्रस्टी अथवा संबंधित व्यक्ति की ओर से दाखिल किए गए के पूर्व के प्रकरण जो वर्तमान में प्रलंबित है. इसके अलावा नए से दाखिल किए जानेवाले प्रस्ताव के लिए नए दाम लागू रहेंगे. 

वक्फ बोर्ड द्वारा तय की गई फीस की रकम 

मैरिज सर्टिफिकेट-700 रुपए, सर्टिफाइड कॉपी ए/3 – 50 रुपए, सर्टिफाइड कॉपी ए-4 के लिए 40 रुपए, नक्शा की सर्टिफाइड कॉपी के  लिए 150 रुपए, इन्सपेक्शन ऑफ फाइल प्रति घंटा- 30 रुपए, सर्च फीस फाईल प्रति घंटा-50  रुपए, सर्च फीस रिकॉर्ड सेक्शन 1 हजार रुपए, नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट- 2 हजार रुपए, एप्लिेक्शन फीस 20 रुपए, न्यू मैनेजमेंट कमेटी  प्रति सदस्य 500 रुपए, रिनिवल ऑफ मैनेजमेंट कमेटी प्रति सदस्य 300 रुपए, पब्लिेक्शन ऑफ नोटिफिकेशन/कॉरिजेंडम ऑफ गर्वमेंट गैजेट 2 हजार रुपए, रजिस्ट्रेशन 1 हजार 500 रुपए, चेंज रिपोर्ट  2 हजार रुपए, स्कीम 5 हजार रुपए, ऑब्जेक्शन फीस अंगेस्ट रजिस्ट्रेशन-चेंज रिपोर्ट स्कीम 1 हजार रुपए, अंडर सेक्शन 41 की फीस 2 हजार रुपए, शेडयूल आई अंडर सेक्शन 37 की फीस 1 हजार रुपए, ऑडिट सबमिशन फीस 50 हजार से एक लाख तक 500 रुपए, 1 लाख से 5 लाख तक 1 हजार रुपए, 5 लाख से अधिक 3 हजार रुपए और लेट फीस प्रति वर्ष 500 रुपए अदा करने होंगे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड का मुख्यालय औरंगाबाद में है.