‘घर में रहे, सुरक्षित रहे’ घोष वाक्य के साथ औरंगाबाद में मनी महेश नवमी

Loading

औरंगाबाद. रविवार को पूरे देश में महेश नवमी का पर्व मनाया गया. लॉकडाउन के चलते औरंगाबाद के माहेश्वरी समाज ने घर रहे सुरक्षित रहे यह घोष वाक्य के साथ अपने अपने  घरों में महेश नवमी का पर्व मनाकर लॉकडाउन का पालन किया. महेश नवमी पर शहर के समाज के सभी लोगों ने  घर के मुख्य प्रवेश द्वार से देव घर तक शोभा यात्रा निकाली. उसके  बाद महेश पूजन, माल्यापर्ण व महेश वंदना की. 

उधर,  देर शाम 7 बजे ऑन लाइन पध्दति से मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष शाम सोनी प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. गीता  परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय मालपाणी प्रमुख वक्ता थे.

विविध कार्यक्रमों का आयोजन 

इधर, महेश नवमी के पावन पर्व पर बीते बुधवार से कोरोना के साथ कैसे जीना है, इसको लेकर वेबिनार जारी है. आगामी 5 मई तक लायन्स ब्लड बैंक, रक्तदान शिविर, अन्नदान यह उपक्रम भी होंगे.  औरंगाबाद माहेश्वरी समाज के संगठन मंत्री संजय मंत्री ने बताया कि महेश  नवमी को लेकर  गत एक सप्ताह से औरंगाबाद माहेश्वरी समाज मंडल द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें  राज्यस्तरीय ऑन लाइन कोविड़-19 जागरुकता तथा पोस्टर स्पर्धा, घर-द्वार सजाओं, पधारों म्हारे घर महेशजी स्पर्धा, बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा, रामायण पर आधारित प्रशन मंजूषा तथा अंताक्षरी, शिवभजन व मैंगों कार्विंग, शिव-पार्वती सजावट तथा आजा नचले नृत्य स्पर्धा, सेल्फी हंट, मिसेस क्वारंटाईन के अलावा ऑन लाईन क्विज, प्रवेश द्वारा सजाना, टीक-टॉक कॉमेडी, क्लिप आर्ट, अभिनय, हनुमान चालीसा पठन आदि स्पर्धाएं जारी है. स्पर्धा में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए की गई सूचनाओं का सख्ती से पालन किया गया.