Advertisement for recruitment of Smart City CEO published on the order of Municipal Development Department
File Photo

  • राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी के चलते राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थगित किए औरंगाबाद मनपा चुनाव के बाद उस पर प्रशासक के रूप में मनपा आयुक्त आस्तिककुमार पांडेय की नियुक्ति की थी. यह निर्णय सरकार ने 6 माह पूर्व लिया था. उसकी समयावधि समाप्त होने पर सरकार ने गुरुवार को एक और आदेश जारी कर मनपा प्रशासक के रूप में मनपा आयुक्त पांडेय का कार्यकाल 6 माह बढ़ा दिया है. 

मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई. मंत्रिमंडल की बैठक में औरंगाबाद मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय सहित 12 नागरी स्थानीय संस्था के प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया गया है. बता दें कि चालू वर्ष के मई माह में औरंगाबाद मनपा चुनाव होने वाले थे. लेकिन पूरे देश में कोरोना महामारी ने पांव पसारने के बाद चुनाव आयोग ने मनपा चुनाव स्थगित कर मनपा पर प्रशासक नियुक्त करने के आदेश मनपा प्रशासन को दिए थे. चुनाव आयोग के आदेश के बाद राज्य सरकार ने मनपा प्रशासक के रुप में आयुक्त आस्तिककुमार पांडेय की नियुक्ति की थी. प्रथम 6 माह का समयावधि समाप्त होने के बाद सरकार ने आज एक ओर आदेश जारी कर प्रशासक पांडेय की 6 माह की समयावधि बढ़ायी.