cycle track
File

Loading

औरंगाबाद. शहर की जनता में बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने को लेकर जनजागृति करने के साथ ही शहर के रास्तों पर स्वतंत्र साइकिल ट्रैक विकसित करने का निर्णय मनपा कमिश्नर आस्तिककुमार पांडेय ने लिया है. इस निर्णय के तहत शहर के 5 प्रमुख रास्तों को चयन किया गया है. प्रथम चरण में 17 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक तैयार किया जाएगा.

मनपा कमिश्नर पांडेय ने बताया कि प्रथम चरण में शहर के 5 रास्तों का चयन किया गया. उनमें सिडको से हसूल टी पॉईंट, हसूल टी पॉईंट से दिल्ली गेट, दिल्ली गेट से बीबी का मकबरा, होटल ताज से सेवन हिल और रेलवे स्टेशन से क्रांति चौक की सड़क शामिल है. उन्होंने बताया कि शहर के इन 5 प्रमुख रास्तों पर 17 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा. इन रास्तों पर माकिंग करना, सिम्बॉल लगाना, कलर कोडिंग करना उसके बाद दूसरे चरण में जरुरत पड़ने पर मुरुम डालना, आरसीसी और गठठू बिठाना आदि काम किए जाएंगे. गौरतलब है कि औरंगाबाद सिटी डेवलपमेंट कापोरेशन लि. की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शहर में ‘साइकिल फॉर चेंज रैली’ निकाली गयी थी. रैली के शुभारंभ के अवसर पर मनपा कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय ने शहर में स्वतंत्र साइकिल  ट्रैक शुरु करने की घोषणा की थी. उसके अनुसार जगह का चयन करना, साइकिल प्रेमियों की सूचना जानने के लिए हाल ही में एक बैठक ली गई थी. बैठक में शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता ने साइकिल ट्रैक के लिए मनपा प्रशासन को हर तरह मदद का आश्वासन दिया था. कमिश्नर पांडेय ने एक पखवाडे में ही साइकिल ट्रैक के लिए शहर के 5 रास्तों का चयन किया. जल्द ही उन साइकिल ट्रैक  पर लोग साइकिल चलाते हुए नजर आएंगे.