गड्ढों की मरम्मत के लिए आधुनिक तकनीक आजमाएगी मनपा

Loading

औरंगाबाद. जब से शहर के मनपा कमिश्नर का पदभार आस्तिककुमार पांडेय ने संभाला है, तबसे वे ऐतिहासिक शहर की बदहाल सड़कों को बेहतर बनाने के लिए विविध प्रयासों में जुटे हुए हैं. एक तरफ मनपा की आर्थिक स्थिति पूरी तरह कमजोर है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश में शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. गड्ढों से औरंगाबाद  वासियों को राहत देने के लिए प्रशासन द्वारा कई प्रयास जारी है. इन्हीं प्रयासों में मनपा प्रशासक पांडेय ने शहर के गड्ढों की मरम्मत के लिए पॉलिमर बेस्ड प्रॉडक्ट टेक्नोलाजी का इस्तेमाल करने के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित सड़क का दौरा किया.

मनपा कमिश्नर पांडेय ने सोमवार की सुबह सांसद डॉ.भागवत कराड, विधायक अतुल सावे, विधायक अंबादास दानवे, आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर गड्ढों की मरम्मत के लिए काम करनेवाली पुणे के ब्लैक गोल्ड टै्रडर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा. लि.कंपनी के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित सड़क का दौरा किया. इस दौरे में कंपनी के अधिकारियों ने पॉलिमर बेस्ड प्राडक्ट के सहारे गड्ढों की मरम्मत का प्रैक्टिकल कर दिखाया. इस टेकनीक में एस मॉक पीआर मटेरियल का इस्तेमाल कर गड्ढों की मरम्मत की जाएगी. एसमॉकपीआर यह पॉलिमर बेस्ड है. यह मटेरियल पानी में बहता नहीं है. विशेषकर, यह मटेरियल वाहनों के टायर और लोगों के पैरों को नहीं चिपकता. एक बार यह मटेरियल डालकर गड्डे रिपेयरिंग कर तत्काल यातायात शुरु किया जा सकता है.