Beware of thugs, Mahavitaran appeals to customers
File Photo

  • सिल्लोड-बिडकीन, शेन्द्रा में बनाने का प्रस्ताव

Loading

औरंगाबाद. महावितरण के औरंगाबाद परिमंडल के  सिल्लोड, बिडकीन, शेन्द्रा में नए विभागीय कार्यालय शुरु करने के लिए प्रस्ताव ऊर्जा मंत्रालय के पास पेश किया गया है. महावितरण के औरंगाबाद परिमंडल के कन्नड का विभाजन कर सिल्लोड में नया  विभागीय कार्यालय शुरु करने के लिए प्रस्ताव है. उसी तरह पैठन उपविभागीय कार्यालय का विभाजन कर बिडकीन को नया उपविभागीय कार्यालय और शेन्द्रा एमआईडीसी में नई शाखा कार्यालय शुरु करने का प्रस्ताव तत्काल शुक्रवार को मुंबई भेजा गया.

पालक मंत्री सुभाष देसाई से मांग की थी

मुंबई के महावितरण के मुख्य कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बिजली यंत्रणा के सक्षमीकरण के बारे में बीते बुधवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, सहव्यवस्थापकीय संचालक डॉ. नरेश गिते, प्रभारी संचालन सतीश चव्हाण, मुख्य अभियंता भुजंग खंदारे, अधीक्षक अभियंता संजय अकोडे, संजय सरग, रतन सोनुले ने संवाद साधा था. सिल्लोड और सोयगांव के ग्राहकों को कन्नड में जाना असुविधाजनक होने के कारण सिल्लोड में उपविभागीय कार्यालय शुरु करने की मांग राजस्व राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने बैठक में की थी. उसी तरह बिडकीन और परिसर के ग्राहकों को पैठन में जाना बहुत असुविधाजनक होने के चलते रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदिपान भुमरे ने बिडकीन में नया उपविभाग शुरु करने की मांग की थी. साथ ही शेन्द्रा एमआईडीसी के उद्योजक संगठन के प्रतिनिधियों ने शेन्द्रा एमआईडीसी में नई शाखा कार्यालय शुरु करने क मांग पालकमंत्री सुभाष देसाई से की है. उन्हीं मांगों पर यह प्रस्ताव ऊर्जा मंत्रालय को भेजे गए है.