मदद के लिए आगे आए विधायक दानवे, जरुरी सामग्री के बांटे किट

Loading

औरंगाबाद. लॉकडाउन में आम आदमी के साथ तृतीय पंथी समाज के लोग भी रोजी रोटी कमाने से दूर है. लॉकडाउन के चलते शहर के गादिया विहार तुलजानगर में रहनेवाले तृतीय पंथी सैकड़ो लोगों पर भूखे सोने की नौबत आ रही थी.

उनके परेशानियों की जानकारी शिवसेना की महिला आघाडी की शहर संगठक दुर्गाताई भाटी के माध्यम से पार्टी के जिला प्रमुख व विधायक अंबादास दानवे को मिलने पर वे तत्काल उन्हें मदद करने गादिया विहार पहुंचे. वहां दानवे ने उन लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हें  जरुरी सामग्री की किट बांटे.

शिवसेना मदद के लिए हमेशा तत्पर 

इस अवसर पर विधायक दानवे ने कहा कि शिवसेना  हमेशा सभी सामान्य जनता की सेवा के लिए कटिबध्द है. आप लोग जब भी आवाज देंगे, शिवसेना मदद के लिए हमेशा तत्पर है. इस अवसर पर शिवसेना के पूर्व विधानसभा संगठक राजू वैद्य, महिला आघाडी की शहर संगठक दुगाताई भाटी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहराध्यक्ष एड. सैयद अकरम, सेना के उपशहर प्रमुख राजेन्द्र दानवे, प्रमोद ठेंगडे, अनिल मुले, विभाग प्रमुख नंदू लबडे, शाखा प्रमुख  मोहन तिरछे, महेश गायकवाड, गणेश बनकर, मनोज जोगदंड, संतोष कांदे आदि पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.