विधायक दानवे ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा

Loading

  • मरीजों से साधा संवाद 

वालूज. वालूज परिसर के बजाजनगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ब्रेक लगाने के लिए उस परिसर में 4 से 12 जुलाई केद दौरान लॉकडाउन जारी है. मंगलवार को शिवसेना विधायक अंबादास दानवे ने बजाज नगर में स्थित कामगार कल्याण केन्द्र के कोविड केयर सेंटर  का दौरा कर वहां इलाज करा रहे मरीजों संवाद साधा.

विधायक दानवे ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर के मरीजों ने बेहतर खाना व अन्य सुविधाएं न मिलने को लेकर शिकायतें की जा रही थीं. इन शिकायतों पर दानवे ने मंगलवार को बजाज नगर का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने मरीजों  से बातचीत कर उनकी शिकायतों को जाना. उनके साथ अपर आयुक्त शिवानंद टाकसाले, उपविभागीय अधिकारी डॉ. ज्ञानोबा बानापुरे, एमआईडीसी सिडको थाना के पीआई मधुकर सावंत, शिवसेना उपजिला प्रमुख बप्पा दलवी, तहसील प्रमुख हनुमंत भोंडवे, अशोक लगड प्रमुख रुप से उपस्थित थे. मरीजों की समस्याओं को जानने के बाद संबंधितों को विशेष सूचनाएं दिए जाने की जानकारी विधायक दानवे ने दी.