विधायक प्रदीप जैसवाल ने पुलिस को दिए मास्क व सैनिटायजर

Loading

औरंगाबाद. कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉकडाउन जारी करने के बाद औरंगाबाद शहर पुलिस आयुक्तालय के  अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिन रात परिश्रम कर लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सख्त ड्यूटी की. राज्य के मुखिया उध्दव ठाकरे की संकल्पना से मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी मुहिम में औरंगाबाद मध्य के शिवसेना विधायक प्रदीप जैसवाल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विधायक निधि से 4 लाख रुपए के मास्क, सैनिटायजर तथा हैंडग्लोज उपायुक्त मीना मकवाना को सौंपे.

विधायक जैसवाल ने बताया कि लॉकडाउन काल में डॉक्टर्स के बाद जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी डटे हुए थे. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए मैंने अपने विधायक निधि से मास्क, सैनिटायजर तथा हैंडग्लोज देने का निर्णय लिया. उस निर्णय के तहत गुरुवार की शाम विधायक प्रदीप जैसवाल पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने डीसीपी मीना मकवाना को कोविड महामारी की सुरक्षा के लिए जरुरी 4 लाख रुपए सामग्री सौंपी. इस अवसर पर विधायक जैसवाल के अलावा शिवसेना के उपशहर प्रमुख हिरा सलामपुरे, बंटी जैसवाल, सुधीर घाडगे, अनिल छापेकर उपस्थित थे.