विधायक सिरसाठ ने सातारा परिसर के विकास कार्यों का लिया जायजा

Loading

औरंगाबाद. कोरोना के चलते सातारा परिसर में जारी विकास कार्यों को  लॉकडाउन में रोका गया था. इन कामों को फिर एक बार गति देकर उन्हें पूरा करने का प्रयास जारी है. सातारा परिसर में जारी इन्हीं कार्यों का औरंगाबाद पश्चिम के विधायक संजय सिरसाठ ने दौरा कर जल्द से जल्द सभी विकास कार्यों को पूरा करने की सूचना ठेकेदारों को की.

बता दे कि सातारा परिसर का विकास करने के लिए कड़े प्रयास कर विधायक संजय सिरसाठ ने बड़े पैमाने पर निधि मंजूर कराकर  लाया था. लेकिन, लॉकडाउन के चलते सभी स्थानों पर कामों को ब्रेक लगा था. गत कुछ दिनों में सातारा परिसर में प्रलंबित विकास कार्य दूबारा शुरु किए गए है.

जल्द से जल्द करें काम

 इस परिसर के कल्याणी रेसीडेन्सी से लक्ष्मी कालोनी, धर्मवीर छत्रपति संभाजी राजे चौक से राज माता अहिल्याबाई होलकर चौक, सातारा गांव की ओर जानेवाले मुख्य सीमेंट रास्तें के काम का दौरा कर विधायक सिरसाठ ने जानकारी ली. रास्तों का काम कर रहे ठेकेदारों को जल्द से जल्द विकास कार्यों को पूरा करने की सूचना की. इस अवसर पर नगरसेवक सिध्दांत सिरसाठ, उपशहर प्रमुख रमेश बाहुले, विभाग प्रमुख रणजित ढेपे, शाखा प्रमुख रामेश्वर पेंढारे, मुकेश टोनगिरे, गजानन पाटिल, पंकज शिंदे, आकाश सोनकांबले, कमलेश खोबरे, भरत सोनवने, रोहिदास मोरे, भरत सोनवने, गजानन पाटिल उपस्थित थे.