मनसे करेगी आर्सेनिक अल्बम-30 दवा का वितरण

Loading

औरंगाबाद. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के युवा नेता अमित राज ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोरोना के खिलाफ लड़ऩे के लिए शरीर का प्रतिकार शक्ति निर्माण हो, इसके लिए आयुष मंत्रालय ने मान्यता दिए हुए तथा सिफारिश किए आर्सेनिक अल्बम 30 इस होम्योपैथिक गोलियों का औरंगाबाद के 11 हजार परिवारों को मनसे की ओर से मुफ्त वितरित किए जाएंगे. यह जानकारी मनसे  जिलाध्यक्ष सुहास दाशरथे ने दी.

उन्होंने बताया कि अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए आर्सेनिक अल्बम 30 यह होम्योपैथिक औषधि काफी फायदेमंद साबित हुई है. यह औषधि हर माह 3 दिन सुबह के समय लेने पर शरीर की प्रतिकारक शक्ति बढ़ती है. पुणे में लॉकडाउन के दरमियान जो पुलिस सड़कों पर तैनात हैं, उन्हें भी यह दवा वितरित की गई. इस समय यह भी देखा गया कि जिन पुलिस कर्मचारियों ने यह औषधि नहीं ली, वे पुलिस कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए.  पुणे के पुलिस महासंचालक ने अपने विभाग के पुलिस कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया. इसलिए इस औषधि का सेवन करना सभी के लिए उपयुक्त साबित हो रहा है. इसका ही विचार कर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता अमित ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में औरंगाबाद के विविध इलाकों में 5 चरणों में औषधियों का वितरण किया जाएगा. यह जानकारी मनसे के जिलाध्यक्ष सुहास दाशरथे ने दी.