12 हजार से अधिक छात्रों ने दी नीट परीक्षा

Loading

औरंगाबाद. जेईई मेन्स परीक्षा के बाद रविवार को वैद्यकीय प्रवेश के लिए नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रन्स टेस्ट यानी नीट की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. औरंगाबाद शहर में नीट की परीक्षा 18 केन्द्रों पर ली गई. इसमें 12 हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.

नियमों का हुआ पालन

शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर मास्क, सैनिटायजर, फिजीकल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया गया. परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व कुछ छात्रों का तापमान अधिक पाए जाने पर उन्हें परीक्षा से वंचित रखा गया. छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए अलग-अलग समय दिए जाने के कारण परीक्षा केन्द्रों पर  छात्रों की भीड़ अधिक नहीं हो पायी.  छात्रों और केन्द्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर छात्रों को समय पर केन्द्र पर पहुंचने के लिए विशेष  नियोजन किया गया था. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जानेवाली नीट की परीक्षा के लिए देश भर से करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है. कोरोना की परिस्थिति को  ध्यान में रखकर अब तक मई, जून, जुलाई माह में तीन बार परीक्षा की तारीख बदली गई.