मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत साबुन का वितरण

Loading

  • सफाई पर विशेष ध्यान देने की शिवसेना की अपील 

औरंगाबाद. राज्य के सीएम उध्दव ठाकरे का महत्वपूर्ण उपक्रम मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी इस अभियान के माध्यम से  कोविड-19 के प्रकोप को खत्म करने हेतु शिवसेना के औरंगाबाद जिला ईकाई की ओर से संपूर्ण जिले में जनजागृति की जा रही है. उसी के एक हिस्से के रुप में गुरुवार को शहर के विविध स्थानों पर साबुन वितरित किए गए.

इस मुहिम में स्वच्छता पर विशेष लक्ष्य केंद्रित करते हुए हमेशा हाथ धोना, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमेशा मास्क का इस्तेमाल करना, सुरक्षित अंतर रखना आदि का प्रचार व प्रसार  किया गया. इसी उपक्रम में गुरुवार को शहर के गुलमंडी में विधायक अंबादास दानवे व पूर्व विधायक किशु तनवानी के हाथों फल विक्रेता, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, फेरीवालों को हाथ साफ धोने का महत्व समझाकर साबुन वितरित किए गए. इस अवसर पर विधानसभा संगठक गोपाल कुलकर्णी, प्रवीण शिंदे, सोमनाथ बोंबले, सचिन खैरे, विजय जैसवाल आदि उपस्थित थे.

उधर, औरंगाबाद पश्चिम क्षेत्र के सूतगिरणी चौक में रिक्शा चालक व फेरीवालों को पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र जंजाल व उपजिला प्रमुख राजेन्द्र राठोड, शहर प्रमुख विजय  वाघचौरे के हाथों साबुन व मास्क बांटे गए. इस अवसर पर प्रमोद ठेंगडे, देवीदास  पवार के अलावा बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे. वहीं, अयोध्या नगरी में स्थित वॉकिंग प्लाजा के सामने सब्जी विक्रेताओं को  पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले, गजानन बारवाल के हाथों साबुन वितरित किए गए. इस अवसर पर संजय बारवाल, संतोष मरमठ, कन्दु देवतवाल उपस्थित थे. साथ ही औरंगाबाद पूर्व के जयभवानी नगर में  विधानसभा संगठक राजू वैद्य, उपजिला प्रमुख संतोष जेजुरकर, शहर प्रमुख विश्वनाथ स्वामी, पूर्व मेयर रुक्मिनी शिंदे के हाथों फेरीवाले, रिक्शा चालकों को साबुन वितरित किए गए. इसके अलावा शहर के बजरंग चौक व सिडको बस स्थानक में रिक् शा चालक व फेरीवालों को राजू वैद्य, जेजुरकर के हाथों साबुन वितरित किए गए.