अखबार विक्रेताओं को जीनवाश्यक वस्तुओं की मदद

Loading

– विधायक संजय शिरसाट का उपक्रम

औरंगाबाद. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से कई गरीब और बेसहारा लोगों की दुर्दशा शुरू हो गई है. ऐसे कई गरीब परिवार हैं जो जीविकोपार्जन करना चाहते हैं, उन परिवारो कों राहत पहुंचाने का काम  शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट द्वारा जारी हैं. वे पिछले 3 महीने से जारी लॉकडाउन में गरीबों को जीवनाश्यक सामान बांट रहे हैं.

विधायक संजय शिरसाट ने औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र विक्रेता संघ के पेपर विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया, जो कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर  समाचार पत्र वितरित कर रहे हैं, जबकि नागरिक कोरोना संकट के कारण घर पर सुरक्षित हैं. इस अवसर पर पार्षद सिद्धान्त शिरसाट, पूर्व सभापति  विजय वाघचौरे, बालासाहेब गायकवाड़, उप शहर प्रमुख राजू राजपूत, सुदाम काले, समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष नीलेश फाटेके, उपाध्यक्ष – अन्नदेव साहब जगताप, सचिव गणेश भोसले, आसाराम कुलकर्णी, भीमराव वैभट उपस्थित थे.