कृषि बिल से सिर्फ व्यापारियों का फायदा, कांग्रेस का आरोप

Loading

औरंगाबाद. केन्द्र सरकार ने हाल ही में राज्यसभा में पारित किए कृषि बिलों से किसानों का काफी  नुकसान और व्यापारियों का बेहद फायदा होगा. इन विधेयकों से खेती का माल व्यापारी मनमानी तरीके से खरीदेंगे. यह आरोप कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले ने जिले के फुलंब्री में कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस द्वारा शुरु की गई हस्ताक्षर मुहिम के शुभारंभ अवसर पर लगाया.

हस्ताक्षर मुहिम शुरु

उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत जिले के लाखों किसानों के हस्ताक्षर वाले पत्र राष्ट्रपति को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सौंपेंगे. इसलिए कांग्रेस ने हस्ताक्षर मुहिम शुरु की.यह कार्यक्रम होटल ललीतराज के सभागृह में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन तहसील अध्यक्ष संदिपान बोरसे ने किया था. इस अवसर पर डॉ. कल्याण काले ने यह बात कही. मंच पर आप्पा गावंडे, भाऊसाहब जगताप, आबेद जहांगीरदार, वसंत नलावडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. अपने विचार में डॉ. काले ने कहा कि सरकार ने कृषि बिलों को पारित कर किसानों के साथ खिलवाड़ शुरु किया है. यह विधेयक लागू होने से बचाने के लिए कांग्रेस ने विधेयक विरोधी हस्ताक्षर मुहिम शुरु की है. कार्यक्रम में सुदाम मते, गंगाधर सोनवने, अजगर पटेल, सुनीता मारंग, ज्ञानेश्वर जाधव, अजीनाथ शेलके, मंगेश मेटे, देवीदास गाडेकर, विट्टल लुटे, शंकर उबाले, विनोद जाधव, बाबुराव ढकले, कचरु मेंद, प्रभाकर वाघ, दिगंबर तुपे आदि उपस्थित थे.