घाटी अस्पताल में ऑक्सीजन लिक्विड टैंक उपलब्ध

Loading

औरंगाबाद. कोरोना महामारी का प्रकोप मराठवाड़ा सहित आस-पास के जिलों में बड़े पैमाने पर फैलने से महामारी से संक्रमित मरीज बड़े पैमाने पर इलाज के लिए औरंगाबाद के सरकारी घाटी अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे है. घाटी में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे से वहां ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. 

ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई मरीज अपनी जान गंवा रहे है. ऑक्सीजन की  किल्लत दूर करने औरंगाबाद मध्य के शिवसेना विधायक प्रदीप जैसवाल ने विधायक निधि से तत्काल 10 लाख रुपए का 1 केएल ऑक्सीजन लिक्विड टैंक उपलब्ध कराया.

शनिवार को घाटी अस्पताल के वार्ड क्र. 8 और 9 में ऑक्सीजन टैंक स्थापित किया गया. इस ऑक्सीजन का टैंक का लोकार्पण शनिवार को विधायक प्रदीप जैसवाल के हाथों किया गया. इस टैंकर द्वारा घाटी के वार्ड क्र. 8 और 9 में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन मिलना आसान होगा. इस अवसर पर विधायक जैसवाल के अलावा शिवसेना के उपजिला प्रमुख बंडु ओक, गणू पांडे, शाखा प्रमुख संदिप हिरे, बंटी जैसवाल, घाटी अस्पताल की डीन डॉ. कानन येलीकर, डॉ. अमोल जोशी, सहायक प्राध्यापक डॉ. विरशीद प्रमुख रुप से उपस्थित थे.