Police arrested bike thief

    Loading

    औरंगाबाद. शहर के सिटी चौक पुलिस (City Chowk Police) ने औरंगाबाद पुलिस आयुक्तालय के विविध थाना क्षेत्र से बाइक (Bike) चुरानेवाले चोर को गिरफ्तार (Arrested) करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस (Police) ने उससे बाइक चोरी के कई मामले उजागर कर उसके द्वारा चोरी की  हुई 12 बाइक जप्त की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैयद हारुन सैयद नसीब अली निवासी लोणार जिला बुलढाना के रुप में की गई है।

    सिटी चौक थाना के एपीआई सैयद मोहसीन ने बताया कि हमें चार दिन पहले ही  गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चुरानेवाला  अपराधी  पाटिल चौक के निकट घूम रहा है। इसी जानकारी पर एपीआई सैयद मोहसीन ने अपने सहयोगी पीएसआई केडी महांडुले और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पाटिल चौक  पहुंचकर बाइक चोर सैयद हारुण को गिरफ्तरा कर लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने सिटी चौक थाना क्षेत्र में हाल ही में बाइक चुराने की बात कबूली। उसे न्यायालय से पीसीआर लेकर पूछताछ करने पर उसने शहर के विविध थाना क्षेत्र के अलावा सिंदखेड राजा, हिंगोली जिले के औंढा नागनाथ, जालना इन इलाकों से भी कई बाइक चुराने की बात कबूली। 

    12 बाइक जप्त 

    बाइक चोर सैयद हारुन ने  पुलिस को बताया कि उसने चोरी की हुई 12 बाइक में से 6 बाइक उसके लोणार निवासी मित्र शेख वसीम शेख असलम को बेची है।  इसी जानकारी पर पुलिस ने लोणार पहुंचकर शेख वसीम  को अरेसट कर 6 बाइक जप्त की। पुलिस ने उन दोनों आरोपियों से 12 बाइक जप्त की। यह कार्रवाई शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता, डीसीपी निकेश खाटमोडे, एसीपी हनुमंत भापकर, सिटी चौक थाना के पीआई संभाजी पवार के मार्गदर्शन में एपीआई सैयद मोहसीन, पीएसआई केडी महांडुले, पुलिस नाइक रोहिदास खैरनार, शेख गफार, संदिप तायडे, संजय नंद, माजीद पटेल ने पूरी की।