Teachers special trains
Representative Photo

Loading

औरंगाबाद. कोरोना महामारी के चलते गत 8 माह से देश भर में चलनेवाली लगभग सभी ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर रेलवे विभाग ने फिर सभी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत ट्रेन नंबर 07611 नांदेड-मुंबई राज्यरानी विशेष ट्रेन 3 दिसंबर से और सिकंदराबाद से मुंबई चलनेवाली देवगिरी एक्सप्रेस 5 दिसंबर से फिर से दौडे़गी.

दक्षिण-मध्य रेलवे विभाग के नांदेड में स्थित जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि राज्यरानी विशेष रेलवे 3 दिसंबर की रात 10 बजे नांदेड स्थानक से मुंबई के लिए रवाना होगी. नांदेड से निकलकर यह ट्रेन परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, नाशिक होते हुए सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर मुंबई के सीएसटी रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम पौने सात बजे मुंबई के सीएसटी से रवाना होकर मनमाड, औरंगाबाद, जालना, परभणी होते हुए सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर नांदेड पहुंचेगी. उसके अलावा ट्रेन नंबर 07058 सिकंदराबाद से मुंबई चलनेवाली देवगिरी एक्सप्रेस 5 दिसंबर की दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर सिकंदराबाद रेलवे स्थानक से निकलकर नांदेड, परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, नाशिक होते हुए सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मुंबई के सीएसटी रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रात 9 बजकर 30 मिनट पर सीएसटी रेलवे स्थानक से निकलकर मनमाड, औरंगाबाद, जालना, परभणी, नांदेड होते हुए अपरान्ह 2 बजकर 40 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. 

दोनों गाडि़यां पूरी तरह आरक्षित 

राज्यरानी विशेष ट्रेन को 17 डिब्बे रहेंगें. वहीं, देवगिरी एक्सप्रेस को 21 डिब्बे रहेंगे. दोनों गाडि़यां पूरी तरह आरक्षित है. सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर जारी किए दिशा-निर्देशों पर यह रेल गाडियां दौडेगी. यह जानकारी दक्षिण-मध्य रेलवे विभाग के जनसंपर्क कार्यालय ने दी.