1 हजार 50 जरुरत मंदों को राशन किट वितरित

Loading

औरंगाबाद. जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे प्रतिदिन काम कर अपने परिवार का पेट पालनेवाले मजदूर तथा श्रमिक लोगों में बेचैनी बढ़ रही है. इसी बैचेनी भरे माहौल में आंबेड़कर नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब काजम अली द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से शहर के कई इलाकों में जरूरत मंदों को राशन किट बांटने का काम शुरु किया गया है. शहर के शहानुर मियां दरगाह परिसर में सैकड़ों जरुरत मंदों को राशन किट बांटे गए.

एएनसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब आजम अली खान ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा देश के कई शहरों में जरुरत मंदों को जरुरी सामग्री के अलावा राशन किट बांटने का काम गत कई दिनों से जारी है. शहर में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोईन इनामदार के नेतृत्व में स्लम एरियों के जरुरत मंद लोगों को राशन किट बांटने का सिलसिला जारी है. इसी कडी में शहर के शहानुर मियां दरगाह परिसर में आस-पास के कई मोहल्ला में रहनेवाले 1050 गरीब व जरुरत मंद लोगों को पार्टी के  प्रदेशाध्यक्ष मोईन इनामदार के हाथों तथा जावेद पटेल की प्रमुख उपस्थिति में  राशन किट बांटे गए. राशन किट बांटने के लिए फेरोज खान, शकील भाई और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किए.