मनपा की औरंगपुरा मंडी में अतिक्रमण हटाओ मुहिम

Loading

औरंगाबाद. महानगर पालिका औरंगाबाद की ओर से बीओटी प्रकल्प के अंतर्गत औरंगपुरा में स्थित सब्जी मंडी का काम जारी है. 15 सितंबर को प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय ने सब्जी मंडी पहुंचकर जारी काम का जायजा लिया. इस दरमियान परिसर के नागरिकों ने  प्रशासक पांडेय को सब्जी मंडी में किए गए अतिक्रमण से अवगत कराया. पांडेय ने तत्काल इसकी दखल लेकर अतिक्रमण विभाग को निर्देश देकर अतिक्रमण को हटवाया.

प्रशासक पांडेय के आदेश पर कार्रवाई

मनपा के अतिक्रमण विभाग के प्रमुख रवीन्द्र निकम ने बताया कि मंगलवार की सुबह  प्रशासक पांडेय बीओटी प्रकल्प के तहत जारी सब्जी मंडी का दौरा करने पहुंचे. तब वहां के सब्जी विक्रेताओं ने मंडी में किए गए 6 पक्के अतिक्रमण की जानकारी दी. सारी स्थिति जानने के बाद प्रशासक पांडेय ने तत्काल अतिक्रमण विभाग को बुलाया. अतिक्रमण विभाग के अधिकारी पहुंचते ही उन्होंने मंडी में किए गए 6 अतिक्रमण को हटाया. साथ ही सब्जी मंडी के निकट स्थित अनाधिकृत दुकानदारों को दुकानों में स्थित सामान निकालने के लिए एक दिन का समय दिया. कल तक उन्होंने सामान नहीं निकाला तो प्रशासन अतिक्रमण हटाव मुहिम चलाकर सामान हटायेगा. यह कार्रवाई शहर अभियंता एसडी पानझडे, विधि सलाहकार अपर्णा थेटे, कार्यकारी अभियंता हेमंत कोल्हे, पदनिर्दशित अधिकारी सविता सोनवने, इमारत निरीक्षक मजहर अली, सैयद जमशीद, पंडित गवली, रत्नाकर राचवतवार, सिटी चौक थाना के एपीआई सैयद मोहसीन उपस्थित थे.