Roads of Aurangabad city will shine, Sweeping machine inaugurated

    Loading

    औरंगाबाद. शहर के सड़कों (Roads) पर फैली धूल साफ करने के लिए  स्मार्ट सिटी प्रकल्प (Smart City Project) के अंतर्गत खरीदें गए तीन बोलेरो माउंटेड मिनी रोड स्विपिंग मशीन का सोमवार को जन प्रतिनिधियों के हाथों हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण  किया गया। यह समारोह  जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। लोकार्पण किए गए स्वीपिंग मशीन (Sweeping Machine) के चलते शहर के 52 सड़कों से धूल पूरी तरह साफ होकर सड़कें चमकेंगी।

    मनपा कमिश्नर तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ आस्तिक कुमार पांडेय ने शहर का विकास करने का संकल्प हाथ में लिया है। शहर साफ रखने के साथ ही उसे अधिक सुंदर बनाने की ओर पांडेय ने  विशेष लक्ष्य केन्द्रीत  किया है। शहर की सड़कें धूल से मुक्त हो, इसको लेकर प्रशासक पांडेय ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि. प्रकल्प के अंतर्गत शहर के 100 किलोमीटर के महत्वपूर्ण 52 सड़कों की धूल साफ  करने के लिए तीन स्वीपिंग मशीनें खरीदी है। बता दें कि यह सिंगल इंजन वाहन स्वीपिंग ब्रशेस तथा वैकम के ऑपरेशन  के लिए वाहन इंजन का इस्तेमाल करते है। साइड तथा सेंटर ब्रशेस धूल जमा करते उसके बाद वह वैक्यूम द्वारा पाइप में धूल को खिंचते है। 5.25 फिट चौड़ाई की मशीन हर घंटे 2 से 3 किलोमीटर सड़क की धूल साफ करेंगी। मशीन में 1.4 घन मीटर कैपिसीटी का धूल कंटेनर है। इसका टिपिंग एंगेल 45 डिग्री है। हर मशीन में हर दिन प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर के सड़कें साफ करने की क्षमता है।

    पालकमंत्री के हाथों उद्घाटन 

    गत सप्ताह औरंगाबाद दौरे पर आए जिले के पालकमंत्री और उद्योगमंत्री सुभाष देसाई के हाथों इस मशीन का उद्घाटन हाथों किया गया था। उसके बाद 24 मई को सोमवार को स्वीपिंग मशीनों का लोकार्पण जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा सभापति हरिभाऊ बागडे विधायक अतुल सावे, विधायक अंबादास दानवे, विधायक उदयसिंह राजपूत,सीपी डॉ. निखिल गुप्ता, ग्रामीण की एसपी मोक्षदा पाटिल, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग प्रमुख नंदकिशोर भोंबे, देवीदास पंडित, स्मार्ट सिटी के ऋषिकेश इंगले, अर्पित शरद  उपस्थित थे।