स्कॉलर्स  वैली स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत

Loading

  • सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी

औरंगाबाद. सीबीएसई पैटर्न के 10वीं कक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ. इस परिणाम में शहर के देवलाई तांडा-सातारा परिसर में स्थित स्कॉलर्स वैली स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा. स्कूल के 35 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी छात्र बेहतर अंक हासिल कर सफल हुए.

स्कूल के कार्यकारी संचालक सीमा बडजात्य तथा प्राचार्य इरफान शेख ने बताया कि स्कूल के 35 छात्रों ने सीबीएसई पैटर्न में 10वीं की परीक्षा दी थी. स्कूल की छात्रा प्रेक्शा अजमेरा ने 500 में से 491 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान पाया. मीत मुनधाडा ने स्कूल में दूसरा स्थान पाकर 97.06 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं, दीशा गायकवाड ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तिसरा स्थान पाया.

स्कूल के 11 छात्र मेरिट सूची में

प्राचार्य इरफान शेख ने बताया कि 10वीं की परीक्षा दिए 35 में से 11 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान पाया. इनमें रिध्दी चोरडिया ने 96.08 प्रतिशत, आदित्य ठोले ने 96.06 प्रतिशत, आदित्य मुनधाडा ने 96.6 प्रतिशत, वेदांत कासलीवाल ने 96 प्रतिशत, लबेश ठोले ने 92.08 प्रतिशत, प्रथमेज बजाज ने 92.02 प्रतिशत, जयंत जेन ने 90.2 प्रतिशत, कुशाल पाटनी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए. विशेषकर, अंग्रेजी व हिंदी विषय में रिध्दि चोरडिया ने 98 तथा सोशल साईन्स में 99  अंक हासिल किए. वहीं,आदित्य ठोले, आदित्य मुनधाडा, दिशा गायकवाड, मीत मुनधाडा तथा प्रेक्शा अजमेरा ने मैथमेटिक्स में 100 में से 100 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया.