हर ग्रामीण परिवार के स्वास्थ्य पर विशेष लक्ष्य केन्द्रीत करें शिवसैनिक

Loading

  • विधायक अंबादास दानवे की अपील

औरंगाबाद. शिवसेना द्वारा गांव-गांव में सदस्यता पंजीकरण मुहिम जारी है. सदस्य पंजीकरण मुहिम के साथ ही गांव के हर परिवार के स्वास्थ्य पर विशेष लक्ष्य केन्द्रीत करने की  जिम्मेदारी लेने के लिए शिवसैनिक प्रयास करें. यह अपील शिवसेना जिला प्रमुख और विधायक अंबादास दानवे ने यहां की.

जिले के गंगापुर तहसील के गवलीशिवरा गांव में ‘मेरा परिवार, मेरा जिम्मेदारी’ इस मुहिम पर अमलीजामा पहनाने के अंतर्गत दौरा किया. तब उन्होंने गांव वासियों को संबोधित करते हुए यह अपील की. उन्होंने कहा कि हर परिवार के 50 साल के उम्र के व्यक्ति की जानकारी पंजीकृत करना, कोरोना महामारी का प्रार्दूभाव टालने के लिए मास्क का इस्तेमाल, हाथ बार-बार साबुन से धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, परिसर साफ रखना इस प्रकार की जरुरी जानकारी घर-घर तक पहुंचाकर हर परिवार के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की. इस अवसर पर लक्ष्मण सांगले, अविनाश पाटिल, संतोष कालवने, सुभाष कानडे, बालासाहाब चव्हाण, रमेश नीचित, दादा कापसे, ज्ञानेश्वर नवले, पंचायत समिति सभापति सुनील केरे, पोपट नरोटे, भानुदास पवार, बद्रीनाथ चव्हाण, नरेश लिंगायत,सुनील पोल, साईनाथ तायडे, विश्वभर शिंदे, पुंजाराम दाभाडे, कडू बाल महाराज, महेन्द्र गंडे, दशरथ जगताप, भगवान बोराडे, ज्ञानेश्वर भुसारे आदि उपस्थित थे.