औरंगाबाद में शिवसेना की सदस्य पंजीकरण मुहिम शुरू

Loading

औरंगाबाद. शिवसेना के औरंगाबाद जिला इकाई की ओर से जिले भर में शिवसैनिक सदस्य पंजीकरण मुहिम का आगाज शुक्रवार से किया गया. मुहिम का आगाज शिवसेना जिला प्रमुख एवं विधायक अंबादास दानवे ने औरंगाबाद मध्य के  महानगर प्रमुख एवं विधायक प्रदीप  जैसवाल का सदस्य पंजीकरण फार्म भरकर किया.

सदस्य पंजीकरण मुहिम की जानकारी देते हुए जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने बताया कि जिले के पालकमंत्री सुभाष देसाई, पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे, संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर कैबिनेट मंत्री संदिपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, विधायक मनीषा कायंदे के मार्गदर्शन में सदस्य पंजीकरण मुहिम हाथ में ली गई. दानवे ने बताया कि सदस्य पंजीकरण मुहिम ग्रामीण परिसर में विभाग निहाय तथा शहर क्षेत्र में प्रभाग निहाय की जाएगी.

इसमें ग्रामीण परिसर के 37 विभाग व शहर के  पूर्व, पश्चिम व मध्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मिलाकर 115 प्रभागों में सदस्य पंजीकरण मुहिम चलायी जाएगी. शहर व ग्रामीण हर स्थान पर शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक सदस्यों का पंजीकरण करने की अपील विधायक प्रदीप जैसवाल, विधायक संजय सिरसाठ, विधायक रमेश बोरनारे, विधायक उदयसिंह राजपूत, पूर्व विधायक आरएम वाणी, पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले, सहसंपर्क प्रमुख त्रिबंक तुपे, उपजिला प्र्रमुख भाउ सांगले, अविनाश पाटिल, बाबासाहाब जगताप, संतोष कालवने, अवचित वलवले, राजेन्द्र राठोड, जयवंत ओक,अनिल पोलकर, संतोष जेजुरकर, विनायक पांडे, आनंद तांदुलवाडीकर, राजू राठोड, बप्पा दलवी, शहर प्रमुख बालासाहाब थोरात, विश्वनाथ स्वामी, विजय वाघचौरे, तहसील प्रमुख दिनेश मुथा, सुभाष कानडे, सचिन वाणी, राजू वरकड, केतन काजे, हनुमान भोंडवे, विधानसभा संगठक राजू वैद्य, गोपाल कुलकर्णी, सुशील खेडकर, डॉ. अण्णा शिंदे, गणेश अंधाने, युवा सेवा उपसचिव राजेन्द्र जंजाल, विकास जैन, जिला परिषद सभापति अविनाश पाटिल गंलाडे, किशोर बलांडे, मोनाली राठोड, युवा सेना जिला युवाधिकारी ऋषिकेश खैरे, महिला आघाडी की जिला संपर्क संगठक कला ओझा, सहसंपर्क संगठक सुनीता आउलवार, जिला संगठक अनिता देव ने की.