File Photo
File Photo

Loading

  • शिवसेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे की जानकारी 

औरंगाबाद. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसेना के जिला इकाई की ओर से जिले भर में सदस्यता पंजीकरण मुहिम चलायी जा रही है. इस वर्ष एक लाख सदस्य पंजीकरण करने का उध्दिष्ट जिला इकाई ने रखा है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शिवसेना सदस्यता पंजीकरण मुहिम जारी है. जिला इकाई ने तय किए उध्दिष्ट के करीब हम पहुंच चुके है. जिसके चलते सदस्यता पंजीकरण मुहिम अंतिम चरण पर है. यह जानकारी शिवसेना जिला प्रमुख और विधायक अंबादास दानवे ने आयोजित पत्रकार परिषद में दी. 

उन्होंने बताया कि 11 से 30 सितंबर के दरमियान मुहिम चलायी गयी. सेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई, पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे, विनोद घोसालकर के मार्गदर्शन में शिवसैनिक सदस्य मुहिम चलायी गयी. इसके लिए औरंगाबाद मनपा के अंतर्गत आनेवाले सभी 115 वार्ड, ग्रामीण परिसर के जिला परिषद के सर्कल तक पहुंचकर ग्रामीण और शहरी परिसर में बीते  20 दिनों में 90 स्थानों पर शिवसैनिक सदस्य पंजीकरण मुहिम का आयोजन किया गया था. इस मुहिम को जिले भर में बेहतर प्रतिसाद मिला है. 

बूथ निहाय की गई  सदस्य पंजीकरण मुहिम 

सेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने बताया कि कोविड महामारी के चलते पंजीकरण मुहिम घर-घर करने के बजाए मतदाता सूची के तहत बूथ स्तर पर जिस परिवार के लोग 50 साल से अधिक उम्र के हैं, उन तक पहुंचकर पंजीकरण करने का उध्दिष्ट तय किया गया था. इस माध्यम से शिवसेना पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की  संकल्पना से ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ इस उपक्रम पर भी अधिक से अधिक अमलीजामा पहनाया जा रहा है. पहले चरण में 1 लाख नए सदस्य जोडने का जो उध्दिष्ट जिला इकाई की ओर से किया गया था, उस उध्दिष्ट के अंतिम स्तर पर हम पहुंचे है.

अंत में दानवे ने बताया कि मुहिम राज्य के फलोउत्पादन मंत्री संदिपान भूमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, विधायक प्रदीप जैसवाल, संजय सिरसाठ, आरएम वाणी, विधायक रमेश बोरनारे, उदयसिंह राजपूत, पूर्व महापौर घोडेले के नेतृत्व में सेना नेता त्रिबंक तुपे, नरेन्द्र त्रिवेदी, भाऊ सांगले, अविनाश पाटिल, बाबासाहब जगताप, संतोष कालवने, अवचित वलवले, राजू राठोड, बंडु ओक, अनिल पोलकर, संतोष जेजुरकर, गणु पांडे, आनंद तांदुलवाडीकर, राजेन्द्र राठोड, बप्पा दलवी, विनोद बोबडे, अशोक शिंदे, किशोर अग्रवाल, बालासाहब थोरात, विश्वनाथ स्वामी, विजय वाघचौरे, बाबासाहब डांगे, दिनेश मुथा, सुभाष कानडे, सचिन वाणी, राजू वरकड, केतन कांजे, हनुमान भोंडवे, राजेन्द्र ठोंबरे, जीजा कोरडे, देविदास लोखंडे, प्रभाकर काले, अण्णा लबडे, राजू वैद्य, गोपाल कुलकर्णी, सुशील खेडकर, डॉ. अण्णा शिंदे, गणेश आधाने, राजेन्द्र जंजाल, विकास जैन, अविनाश गलांडे, किशोर बलांडे, कला ओझा, मोनाली राठोड, सुनीता आउलवार, सुनीता देव, राखी परदेसी, ऋषि खैरे मुहिम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.यह जानकारी शिवसेना जिला प्रमुख और विधायक अंबादास दानवे ने दी.