File Photo
File Photo

  • 23 और 24 नवंबर को 2 दिवसीय आयोजन

Loading

औरंगाबाद. आगामी 1 दिसंबर को होने जा रहे औरंगाबाद स्नातक चुनाव, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता पंजीकरण फॉर्म संकलित करना, मतदाता पंजीकरण मुहिम और बूथ समिति संगठन की पूर्व तैयारी के लिए शिवसेना की ओर से सोमवार से 2 दिवसीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया है. यह जानकारी शिवसेना के जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने दी.

प्रेस विज्ञप्ति के जरिए उन्होंने बताया कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे, पालकमंत्री  सुभाष देसाई, पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रकांत खैरे, संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर, महानगर प्रमुख प्रदीप जैसवाल, विधायक संजय सिरसाठ के सहकार्य से औरंगाबाद शहर में उपशहर प्रमुख, कार्यक्षेत्र निहाय, सेना शाखा प्रमुख, गुट प्रमुख सहगुट प्रमुख, महिला और युवा सेना के वार्ड स्तरीय बैठक का आयोजन 23 और 24 नवंबर को किया गया है. 

पदाधिकारियों की बैठक होंगी

23 नवंबर की सुबह 10 बजे उपशहर प्रमुख संजय हरने, 11.30 बजे गणपत खरात, संदेश कवडे, शाम 4 बजे जयसिंह होलिए, शिवा लुंगारे, शाम 5 बजे बालासाहब सानप, सुरेश कर्डिले, शाम 6 बजे मकरंद कुलकर्णी, अनिल जैसवाल, शाम 7 बजे दिग्विजय शेरखाने, ज्ञानेश्वर डांगे, रात 8 बजे वामन शिंदे, संतोष खेडके के कार्यक्षेत्र में पदाधिकारियों की बैठक होगी. जिला प्रमुख दानवे ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे सुभाष कच्छवाह, राजेन्द्र दानवे, चन्द्रकांत इंगले, सुबह 11 बजे हीरा सलामपुरे, दोपहर 12 बजे सुगंध कुमार गडवे, शाम 4 बजे अंबादास मसके, शाम 5 बजे राजू राजपूत, सनी बारवाल, संतोष मरमट, शाम 6 बजे प्रमोद  ठेंगडे, अनिल मुले, शाम 7 बजे बापू पवार, रजन साबले, 8 बजे वसंत शर्मा और रमेश बाहुले के कार्यक्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक होंगी. इन सभी बैठकों में शिवसेना पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील जिला प्रमुख अंबादास दानवे के अलावा शहर प्रमुख बालासाहब थोरात, विजय वाघचौरे, विश्वनाथ स्वामी, सहसंपर्क संगठक कला ओझा, सुनीता आउलवार, जिला संगठक सुनीता देव उपस्थित थे.