दस्तावेज दिखाएं, लावारिस वाहन ले जाएं

  • सातारा थाना के पीआई मालाले की अपील

Loading

औरंगाबाद. शहर के सातारा पुलिस थाना में 68 मोटरसाइकिल और 6 साइकिल अलग-अलग कंपनियों की लावारिस जमा है. यह सभी वाहन जिनके हैं, वे दस्तावेज दिखाकर ले जाएं, ऐसी अपील पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र मालाले ने की है.

68 मोटरसाइकिल और 6 साइकिल 

पीआई मालाले ने बताया कि बजाज एम-80, बजाज डिस्कवर, हीरो होंडा पैशन प्रो, होंडा एंडवांवचर, होंडा एक्टिवा, बजाज सिटी 100, बजाज पल्सर, हीरो होंडा सीडी डॉन, बजाज प्राइड, होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस स्पोर्टर्स, टीवीएस अपाची, होंडा करिज्मा, होंडा शाईन, बजाज स्कूटर, यामाहा आरएक्स 100 आदि कंपनियों के 68 वाहन है. यह वाहन जिनके हैं, वे दस्तावेज दिखाने के अलावा अपनी पहचान दिखाकर ले जाने की अपील सातारा थाना के पीआई सुरेन्द्र मालाले ने औरंगाबाद वासियों से की है. ध्यान रहे कि शहर में हर दिन वाहन चोरियों का सिलसिला जारी है. वाहन  चोर अन्य शहरों के वाहन चोरी कर औरंगाबाद लाकर बेचते है. पुलिस द्वारा चोरों से जप्त किए गए वाहन अन्य शहरों से होने के कारण उन वाहनों के मालिक का पता लगाना पुलिस के लिए मुश्किल होता है. सातारा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनके पास जमा 68 वाहनों का चेसिस नंबर व अन्य जानकारी विस्तृत के साथ दी है. पीआई मालाले ने औरंगाबाद वासियों से अपील की कि वे अपने वाहन की पहचान करने के अलावा ओरिजनल दस्तावेज दिखाकर ले जाए.