कृषि बिलो‍ं के खिलाफ हस्ताक्षर मुहिम

Loading

औरंगाबाद. केन्द्र की मोदी  सरकार ने हाल ही में राज्यसभा में जिन कृषि बिलों पारित किया, वह किसान विरोधी है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहब थोरात के आदेश पर इसके खिलाफ जिला कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर मुहिम जिले के हर गांव में चलाने का नियोजन पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में किया गया.

 किसान विरोधी है कृषि बिल

बैठक के बाद डॉ. कल्याण काले ने बताया कि कृषि बिल किसान विरोधी है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर कामगार, किसान और खेत मजदूर के हस्ताक्षर लेंगे. साथ ही विधानसभा निहाय समन्वयक और तहसील नेहा समानार्थ की नियुक्ति की गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने  बताया कि हस्ताक्षर मुहिम में 10 लाख किसान, खेत मजदूर के हस्ताक्षर लिए जाएंगे. बैठक में विजय आबा दौड, सुरेखा पानखडे, सुरेन्द्र सांलुके, भाउसाहब जगताप, राहुल सावंत, विनोद तांबे, संजय जाधव, रामु काका शेलके, बाबासाहब मोहिते, संदिप बोरसे, प्रकाश जाधव, सर्जेराव चव्हाण, कैसर आजाद, पंकज ठोंबरे, जय प्रकाश नारनवरे, सचिन सिरसाठ, आबेद जहांगिरदार, शांतिलाल अग्रवाल, अप्पासाहब गावंडे, सुभान पटेल, लक्ष्मण भुसारे, मोहित जाधव, भाउसाहब मोगल, जगन्नाथ खोसरे, संदिपान पवार, शाम बाबा गावंडे, सुदाम भाऊ मते, शेख रज्जाक सेठ, संतोष मेटे, मौलाना नजीर पटेल, अनिल सोनवने, उमेश बारहाते, जमील पटेल, जाधव अनुराग शिदे, अब्दुल रहमान, कल्याण चव्हाण उपस्थित थे.