एसपी मोक्षदा पाटिल ने 2 दिन में किए 271 कर्मचारियों के तबादले

Loading

  •  ऑनलाइन साधा संवाद 

औरंगाबाद. ग्रामीण जिला पुलिस दल के आस्थापना में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के प्रशासकीय तबादलों की प्रक्रिया एसपी मोक्षदा पाटिल ने 2 दिन में पूरी करते हुए 271 कर्मचारियों के तबादले किए. तबादले करते समय कर्मचारियों को उनके पसंदीदा स्थान पर पोस्टिंग देने को एसपी मोक्षदा पाटिल ने प्राथमिकता दी. अपने पसंदीदा  स्थान पर पोस्टिंग मिलने से तबादले हुए पुलिस कर्मचारियों में खुशी की लहर दौडी है.

एसपी मोक्षदा पाटिल ने बीते 2 दिन में पुलिस उपविभागीय कार्यालय अंतर्गत जूम एप की सहायता से ऑनलाइन पुलिस कर्मचारियों से तबादलों को लेकर संवाद साधा. एसपी ने तबादलों में उनके परिवार और बच्चों के दृष्टिकोण से जरुरी जिन पुलिस थानों में काम करना चाहते थे, वहां उन्हें पोस्टिंग देते हुए तबादले किए. इस संपूर्ण प्रक्रिया में पुलिस कर्मचारियों को इच्छुक और प्रशासकीय दृष्टि से आसान तरीके से ऑनलाइन संवाद साधकर प्रशासकीय तबादलों की प्रक्रिया काफी पारदर्शक रुप से पूरी की. इस संपूर्ण प्रक्रिया में सभी आस्थापना मंडल ऑनलाइन माध्यम से जोडे़ गए थे. औरंगाबाद ग्रामीण एसपी कार्यालय की स्थापना के बाद पहली बार ऑनलाइन के सहारे पुलिस कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया पूरी की गई. इस प्रक्रिया में संपूर्ण पुलिस कर्मचारियों को उनकी पोस्टिंग और वरिष्ठता के अनुसार नाम लिए गए थे. एसपी मोक्षदा पाटिल ने पुलिस कर्मचारियों के समक्ष आनेवाली अड़चनों को जानकर उन्हें उनके पसंदीदा स्थान पर पोस्टिंग दी. पुलिस कर्मचारियों को उनके पसंद का स्थान मिलने पर उनमें खुशी की लहर दौडी है. बीते दो दिन  में किए गए 271 पुलिस  कर्मचारियों के तबादले में 28 एएसआई, 64 पुलिस हेड़ कांस्टेबल, 76 पुलिस नाईक, 103 पुलिस कांस्टेबल ऐसे कुल 271 कर्मचारी शामिल हैं.