औरंगाबाद में शिवसेना के सदस्य पंजीकरण मुहिम को जोरदार प्रतिसाद

Loading

औरंगाबाद. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के विचारों से प्रेरित होकर और शिवसेना पार्टी प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर विश्वास दिखाते हुए औरंगाबाद जिले में घर-घर शिवसैनिक सदस्य पंजीकरण मुहिम के अंतर्गत जिला प्रमुख और विधायक अंबादास दानवे के मार्गदर्शन में तथा औरंगाबाद पूर्व के विधानसभा संगठक राजू वैद्य के प्रमुख उपस्थिति में शहर में सदस्य पंजीकरण मुहिम संपन्न हुई.

घर-घर जा कर पंजीकरण

शिवसैनिकों ने घर-घर जाकर शिवसेना सदस्य पंजीकरण मुहिम चलायी. इस मुहिम के दरमियान मार्गदर्शन करते हुए औरंगाबाद पूर्व के विधानसभा संगठक राजू वैद्य ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के खात्मे के लिए शुरु ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ योजना को सफल बनाने की अपील की. योजना को सफल बनाने गिरजाराम हलनोर, शहर प्रमुख विजय वाघचौरे, पूर्व नगरसेविका शिल्पारानी वाडकर पूर्व नगरसेविका सुमिता हलनारे, शाखा संगठक सपरणा चिंतलवार, उपशहर प्रमुख संजय बारवाल, विभग प्रमुख सुधीर चौधरी, शाखा प्रमुख पंकज वाडकर, बापू जहांगिरदार, शाखा प्रमुख महेन्द्र जहांगिरदार, उपविभाग प्रमुख अविनाश कुलकर्णी, उपशाखा प्रमुख कारणे होलया, उपशाखा प्रमुख शिवप्रकाश मिटकरी, बोर्डे सर, गणेश पिंपरीकर, पंकज पाटिल, आकाश गायकवाड, प्रतीक देशमुख, प्रशांत लकडे, सुनील काथार, रोशन सावंत, हर्षे जैसवाल, राज जैसवाल, मयुर काथार, बंटी कचकुरे, बंडु मोरे, नारायण गाडेकर, अशोक गायकवाड आदि शिवसैनिकों ने प्रयास किया.