आईसीएससीई बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में रायन स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

Loading

औरंगाबाद. हर साल की तरह इस साल भी रायन स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के आईसीएससीई बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में औरंगाबाद के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र 100 प्रतिशत सफल हुए.

छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के चलते स्कूल के शिक्षक व अभिभावकों में खुशी का माहौल है. कुल 94 छात्रों में 11 छात्र मेरिट सूची में स्थान पाए. इन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. 42 छात्रों ने  विशेष प्रवीणता में स्थान पाया. 40 छात्र प्रथम श्रेणी में व 1 छात्र द्वितीय स्थान पाया. रायन स्कूल  के मेरिट सूची में स्थान पाए छात्रों में निखिल एम दाम्हे- 94.08 प्रतिशत, सुदिक्षा नरवडे-94 प्रतिशत, इशा एस दुर्गे-92.08 प्रतिशत, श्वेता कल्याणकर 92.06 प्रतिशत, महेके मिश्रा-92.04 प्रतिशत, मेहरीन सैयद-92.04 प्रतिशत, किशिका चोपडा- 91.06 प्रतिशत, अभिजीत चव्हाण-91.06 प्रतिशत, सिध्देश काले-91.04 प्रतिशत, आर्यन राजपुरे- 91 प्रतिशत, सिध्दी अग्रवाल-90 प्रतिशत शामिल है. इन सभी छात्रों का स्कूल के अध्यक्ष डॉ. एएफ पिंटो, व्यवस्थापकीय संचालिका डॉ. ग्रेस पिंटो ने अभिनंदन किया है.