Shivsampark Campaign

    Loading

    औरंगाबाद. शिवसेना पार्टी प्रमुख (Shiv Sena Party Chief) और राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister) उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सीएम ठाकरे (CM Thackeray) के आदेश पर पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, सेना नेता और जिले के पालकमंत्री (District Guardian Minister) सुभाष देसाई (Subhash Desai), चन्द्रकांत खैरे, संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर के मार्गदर्शन में औरंगाबाद जिले में सेना प्रवक्ता और विधायक अंबादास दानवे के नेतृत्व में 11 जुलाई  से 1 अगस्त तक जिले भर में शिवसंपर्क मुहिम चलाई गयी। मुहिम का समापन कन्नड तहसील के देवगांव रंगारी गाँव में हुआ। 

    संगठन को मजबूत करने के दृष्टि से और जिले के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के उददेश्य को सामने रखकर कई संगठनात्मक उपक्रम, बैठके, विकास कार्यों का शुभारंभ मुहिम के दरमियान किया गया। औरंगाबाद जिले के करीब 68 पंचायत समिति गण, 34 जिला परिषद गुट, 4 नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रभाग, औरंगाबाद महानगरपालिका क्षेत्र के करीब 115 में से 106 वार्ड,  छावनी परिसर के 7 वार्ड सहित मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं के साथ 3 बैठकों के अलावा विविध दलों के सैकडों कार्यकर्ताओं ने इस मुहिम के माध्यम से शिवसेना में प्रवेश किया। कई विकास कार्यों की शुरुआत समाज उपयोगी उपक्रम इस मुहिम के माध्यम से शुरु की गई। शिवसेना महिला आघाडी, युवा सेना, सभी अंगीकृत संगठनाएं इस मुहिम में शामिल हुई।  इसमें प्रमुख रुप से यातायात सेना की  3 शाखाएं  शुरु की गई।  

    2 लाख नागरिकों तक पहुंचे शिवसैनिक 

    साढ़े तेरा हजार शिवसैनिक इस अभियान में प्रत्यक्ष रुप से शामिल हुए। उसी तरह इस उपक्रम के माध्यम से 2 लाख से अधिक नागरिकों तक शिवसंपर्क मुहिम प्रवक्ता दानवे ने पहुँचई। इस मुहिम में प्रमुख रुप से राज्य के फलोत्पादन मंत्री संदिपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, महिला आघाडी की संपर्क संगठक मनीषाताई कायंदे, विधायक प्रदीप जैसवाल, संजय सिरसाठ, रमेश बोरनारे, उदयसिंह राजपूत, सहसंपर्क प्रमुख त्रिबंक तुपे, लक्ष्मण सांगले, संतोष जेजुरकर, बंडु ओक, आनंद तांदुलवाडीकर, बाप्पा दलवी, दिनेश मुथा, राजू वरकड, केतन काजे, आबा काले, शहर प्रमुख बालासाहाब थोराट, विजय वाघचौरे, विश्वनाथ  स्वामी, बाबासाहाब डांगे, विधानसभा संगठक राजू वैद्य, सुशील खेडकर, गोपाल कुलकर्णी, डॉ. अण्णा शिंदे, गणेश अधाने, दिलीप मचे, पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र जंजाल, विकास जैन, ऋषिकेश खैरे, कला ओझा, सुनीता आउलवार, जिला संगठिका सुनीता देव, राखी परदेसी सहित जिला परिषद सदस्य, नगर पालिका जनप्रतिनिधि, पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों ने  हिस्सा लिया।