देसी पिस्तौल को बेचने व खरीदने वाला गिरफ्तार

Loading

गंगापुर. औरंगाबाद ग्रामीण एसपी कार्यालय के  अपराध शाखा पुलिस ने मध्य प्रदेश से देसी  कट्टा खरीदकर जिले के गंगापुर तहसील के मौजे जामगांव बेचने व खरीदने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. दोनों आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय महेश काशीनाथ काले निवासी जामगांव तहसील गंगापुर तथा 30 वर्षीय सागर विजय कदम निवासी शिक्षक कालोनी गंगापुर के रुप में की गई है.

ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई भागवंत फुंदे ने बताया कि 16 जून को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम गंगापुर क्षेत्र में गश्त लगा रही  थे. उसी समय हमें गुप्त सूचना मिली कि तहसील मौजे जामगांव निवासी महेश काले ने हाल ही में देसी कट्टा खरीदा है. उसी कट्टे के सहारे वह गंभीर अपराध को अंजाम देनेवाला है. 

 गंगापुर थाना में अपराध दर्ज

इसी जानकारी पर अपराध शाखा टीम ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने देसी कट्टा  गंगापुर निवासी  सागर कदम से खरीदने की बात कबूली. पुलिस ने सागर कदम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसे मध्य प्रदेश से देसी कट्टा खरीदकर आरोपी महेश काले को बेचने की बात कबूली. पीआई फुंदे ने बताया कि आरोपी सागर कदम ने इससे पूर्व कई लोगों को एमपी से लाकर देसी कट्टे बेचे हैं. हम उसकी जांच कर रहे हैं. हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की है. उन दोनों आरोपियों के खिलाफ गंगापुर थाना में अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई पीआई फुंदे के नेतृत्व में पीएसआई संदीप शेलके, एएसआई वसंत लटपटे, विठ्ठल राख, नवनाथ कोल्हे, विक्रम देशमुख, राजेन्द्र जोशी, शेख नदीम, रामेध्वर धापसे ज्ञानेश्वर मेटे ने पूरी की.