कहां गया 20 लाख करोड़ का पैकेज

Loading

  •  भाजपा कार्यालय के सामने युवक कांग्रेस का आंदोलन, कार्यकर्ता गिरफ्तार

औरंगाबाद. प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से बीते 4 दिन से राज्यस्तर पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लॉकडाउन काल में उद्योग क्षेत्र को उबारने के लिए घोषित किए गए 20 लाख करोड़ की राशि की याद  दिलाने के लिए आंदोलन जारी है. इसी के एक हिस्से के रुप में शहर युवक कांग्रेस की ओर से भाजपा के उस्मानपुरा में स्थित विभागीय कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. पुलिस ने आंदोलन कर रहे युवक कांग्रेस के  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मुजफ्फर खान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते देश की बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने 12 मई को 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की थी. केन्द्र सरकार द्वारा आंकड़े तो बहुत बड़े दिखाए गए, परंतु उस पर आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया. सरकार द्वारा की गई उस पैकेज की घोषणा की याद दिलाने के लिए युवक कांग्रेस की ओर से  भाजपा कार्यालय के सामने कहां गए 20 लाख करोड़ का पैकेज के पैनल हाथ में लेकर आंदोलन शुरु किया गया. तभी पुलिस ने युवक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए. आंदोलन में युवक कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष मुजफ्फर खान के अलावा प्रदेश महासचिव अकील पटेल, प्रदेश प्रवक्ता निलेश अंबरवाडीकर, जिला महासचिव शफिक सरकार, योगेश बहादुरे, देव राजले, सलीम खान, सलमान नवाब पटेल ने हिस्सा लिया.