Withdraw agricultural laws central government

Loading

औरंगाबाद. केन्द्र सरकार (Central Government) ने मंजूर किए कृषि कानून तत्काल वापस लेने की प्रमुख मांग का ज्ञापन राष्ट्रीय किसान मोर्चा (Rashtriya Kisan Morcha) की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया। किसान आंदोलन (Farmer Protest) के समर्थन में राष्ट्रीय किसान मोर्चा की ओर से 11 से 17 जनवरी के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया। 

केन्द्र सरकार ने मंजूर किए कृषि कानून रद्द करना इस मांग के लिए दिल्ली की सीमा पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान गत एक माह से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को समर्थन देने राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलाना नईम काशमी, डॉ. राहुल सोनुले, शहराध्यक्ष अलियार खान, जिले के प्रभारी दिलीप तलेकर के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 11 जनवरी से आंदोलन शुरु किया गया था। उसका समापन रविवार शाम हुआ।

धरना आंदोलन में भगवान खोतकर, काजी शकील अहमद, भाउ साहब शेलके, मासप्पा तुराई, रवि भालेराव, संतोष सालवे, गयास अहमद शेख,  एड। शिंदे, धमेन्द्र मेश्राम, अविनाश धायगुडे, विनोद बनसोडे, दौलत सुरे, यूसुफ खान, अब्दुल वाजेद नादवी, विनोद इंगले, एजाज जैदी ने हिस्सा लिया।