साढ़े चार साल में बिकी 5.5 लाख Brezza

Loading

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) की अब तक साढ़े पांच लाख इकाइयां बेची हैं। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि, इसे बाजार में उतारने के साढ़े चार के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है। 

Maruti Suzuki ने एक बयान में कहा कि, ब्रेज़ा को पूरी तरह भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर भारत में ही डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने इसे 2016 की शुरुआत में आजार में उतारा था। अब कंपनी ने इसका बीएस-6 संस्करण बाजार में उतारा हुआ है। ब्रेज़ा में चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का ‘के-सीरीज़’ पेट्रोल इंजन है। 

कंपनी ने कहा कि, बीएस-6 संस्करण की भी वह 32,000 ब्रेज़ा बेच चुकी है। इस बारे में मारुतिसुज़ुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘विटारा ब्रेज़ा की 5.5 लाख इकाइयां बिकना एक उपलब्धि हैं। यह मारुति सुज़ुकी के पोर्टफोलियो को लगातार नवोन्मेषी और मजबूत बनाने की हमारी कोशिशों की शुरुआत है।”