Platina BS6

भारत में कोरोना वायरस से लॉकडाउन है। इस बीच अब देश की ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी बाइक Platina 110 H-Gear को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक का नया मॉडल पुराने BS4 मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा है।

Loading

भारत में कोरोना वायरस से लॉकडाउन है। इस बीच अब देश की ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी बाइक Platina 110 H-Gear को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक का नया मॉडल पुराने BS4 मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा है। यह एक बजट बाइक है। इससे पहले कंपनी ने Bajaj Pulsar 125 Neon BS6 लॉन्च की थी। तो आइए जानते है इस बाइक के बारें में अधिक जानकारी…

Bajaj Platina 110 H-Gear BS6 Specification
इस बाइक में 115.45cc का इंजन है, जो सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड के साथ आता है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.44bhp का पावर और 5,000rpm पर 9.81Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

वहीं इस बाइक की फीचर्स और डिज़ाइन की बात करें तो इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने BS4 मॉडल के ही फीचर्स और डिजाइन दिया गया है। इस बाइक के हेडलाइट, फ्लाय-स्क्रीन और टर्न इंडिकेटर्स के डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। 

इस नई बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में पर नाइट्रॉक्स-चार्ज ट्विन-स्प्रिंग्स मौजूद है। वहीं इसके फ्रंट में 240mm का डिस्क और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह बाइके CBS टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Bajaj Platina 110 H-Gear BS6 Price
अब बात करते है इस बाइक की कीमत की। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,802 रुपए है। नई बाइक पुराने BS4 मॉडल की तुलना में 3431 रुपए महंगी है। पुराने BS4 मॉडल के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 56,371 रुपए थी।