Pulsar 125 Neon BS6

बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar 125 Neon बाइक को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। यह भारत की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन निऑन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में आती है।

Loading

बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar 125 Neon बाइक को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। यह भारत की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन निऑन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में आती है। इसमें 125 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124.4 सीसी का इंजन मौजूद है।

Bajaj Pulsar 125 Neon Specification
इस बाइक में BS6 कंप्लायंट वाला 124.4 सीसी का लगा हुआ है, जो फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इस बाइक के फ्रंट में 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं इसमें 130 mm का रियर ब्रेक दिया गया है। इसमें अलॉय वील्ज दिए गए है।

इस बाइक में प्राइमरी किक फीचर दिया गया है, जिससे सिर्फ बाइक का क्लच दबा कर इसे किसी भी गियर में स्टार्ट किया जा सकता है।   

इस बाइक के डायमेंशन के बारें बात करें तो, इस बाइक की लंबाई 2055 mm है। जबकि इसकी चौड़ाई 755 mm और ऊंचाई 1060 mm है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और व्हीलबेस 1320 mm का है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम है। 

Bajaj Pulsar 125 Neon Price
अब बात करते है इसकी कीमत की। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 69,997 रुपए है। जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74,118 रुपए है। पुराने BS4 मॉडल की तुलना में नए ड्रम वैरिएंट की कीमत 6,381 रुपए और डिस्क वैरिएंट की तुलना में 7,500 रुपए ज्यादा है।