satyendra jain
File Photo of Satyendra Jain

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Energy Minister Satyendra Jain) ने 100 से अधिक वाहनों की पार्किंग की क्षमता वाले मॉल, अस्पतालों, होटलों और कार्यालयों इत्यादि को पार्किंग स्थल का पांच प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके चार्जिंग केंद्रों (Electric Vehicles and their Charging Centers) के लिए आरक्षित (Reserved) रखने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

    उन्होंने कहा कि इसके ऐसा करने से शहर में दिसंबर तक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10,000 से अधिक चार्जिंग केंद्रों का इंतजाम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस आदेश पर अमल करने के लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है। 

    अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ये प्रतिष्ठान प्रत्येक चार्जिंग केंद्र पर छह हजार रुपये की रियायत का लाभ ले सकते हैं।