हीरो मोटोकॉर्प का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 964 करोड़ रुपये हुआ

Loading

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष (Financial Year) की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.05 प्रतिशत बढ़कर 963.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री बेहतर होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। 

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 883.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि, तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 9,473.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7,660.60 करोड़ रुपये थी। 

समीक्षाधीन तिमाही में हीरो मोटोकार्प की बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़कर 18.22 लाख इकाई रही। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे बेहतर प्रदर्शन को दर्शाते हैं। इससे पता चलता है कि हम वैश्विक महामारी के नकारात्मक प्रभाव से अब उबर रहे हैं।” (एजेंसी)