KTM BS6 250 ड्यूक भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Loading

नई दिल्ली. भारत की लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक कंपनी केटीएम ने 2020 KTM 250 ड्यूक आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2.09 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपये है। KTM 390 ड्यूक और KTM 1290 सुपर ड्यूक से प्रेरित, 2020 के 250 ड्यूक को नए डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ, एक नई एलईडी हेडलाइट मिली है। 

यह नई लॉन्च KTM 250, दो नए रंगों — डार्क गैल्वानो और सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध है। साथ ही इसमें एक दोहरे चैनल वाला सुपरमोटो ABS लगाया गया है। सुपरमोटो का ABS मोड रियर व्हील से ABS को अलग करता है, और केवल फ्रंट व्हील पर फंक्शनल है। फिर बस, ये एक बटन दबाने के इंतज़ार में है।

कई  KTM डीलरों ने 5,000 रुपये की टोकन राशि के साथ, बाइक की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। KTM 250 ड्यूक भी, अपने पिछले KTM मॉडल्स की तरह ही BS6 कंप्लेंट 248.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 29.6 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टार्क पैदा करता  है। फिलहाल इसकी टक्कर सुजुकी Gixxer 250 और Husqvarna 250 से मानी जा रही  है।