जनवरी से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा के ट्रैक्टर

Loading

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) (एमएंडएम) अगले महीने से अपने ट्रैक्टरों (Tractors) की कीमत में वृद्धि (Increase) करेगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि बढ़ती लागत (Rising Cost) के असर को कम करने के लिए उसने यह निर्णय किया है। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि, उसकी ट्रैक्टर इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (Mahindra & Mahindra Farm Equipment Sector) एक जनवरी 2021 से ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि करेगी। कंपनी ने कहा कि कई तरह की विनिर्माण लागत और सामानों की कीमत में वृद्धि के चलते ऐसा करना जरूरी हो गया है। 

पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत भी एक जनवरी से बढ़ाने की घोषणा की थी। (एजेंसी)