tvs-motor
File photo

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की इस साल मई में कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में 30 प्रतिशत घट गयी। कंपनी ने अप्रैल में 2,38,983 इकाइयां बेची थीं जबकि मई में यह संख्या कम होकर 1,66,889 हो गयी। कंपनी ने पिछले साल मई में 58,906 इकाइयां बेची थी जब कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगने से बिक्री पर असर पड़ा था।  

    टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2021 में कुल 1,54,416 दोपहिया वाहन बेचे, यह संख्या अप्रैल में 2,26,193 थी। कंपनी ने मई 2020 में 56,218 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने मई 2021 में 1,25,188 मोटरसाइकिलें बेचीं जो अप्रैल में 1,33,227 थीं। मई 2020 में टीवीएस ने 26,772 मोटरसाइकिलें बेची थीं। टीवीएस ने मई 2021 में 19,627 स्कूटर बेचे, अप्रैल में यह संख्या 65,213 थी। कंपनी ने मई 2020 में 16,120 स्कूटर बेचे थे।  

    पिछले महीने कंपनी की तिपहिया बिक्री 12,473 इकाई रही, जो अप्रैल में 12,790 इकाई और पिछले साल मई में 2,688 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा, “कई राज्यों में लॉकडाउन की वजह से घरेलू बिक्री कम हुई लेकिन खुदरा बिक्री आपूर्ति से ज्यादा बनी रही। हमें उम्मीद है कि बाजार के दोबारा खुलने के साथ फिर से मांग बढ़ेगी।” (एजेंसी)