
बेंगलुरु/मुंबई: टू व्हीलर EV निर्माता कंपनी एथर ने अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की लॉन्चिंग की तैयारी कर चुकी है। देश भर में 3 अगस्त को लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है। लाॅन्चिंग के बाद ही इसकी बिक्री भी तुरंत शुरू हो जाएगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप इसे खरीदने जा रहे हैं तो इसकी डिजाइन, परफाॅरमेंस और फीचर्स के बारे में जान लीजिए।
डिजाइन
- न्यू एथर 450S फ्लैगशिप 450X वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा
- दोनों का डिजाइन भी एक जैसा है।
- 450X की शार्प स्टाइलिंग के साथ एक स्पोर्टी डिज़ाइन मिलेगा।
परफॉर्मेंस और बैटरी
- न्यू एथर 450S में 450X की तुलना में एक छोटा 3kWh का बैटरी पैक मिलेगा।
- 450S 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक फुल चार्ज पर 115 किमी की रेंज मिलेगी।
- एथर 450X को फुल चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज मिलती है।
फीचर्स
- न्यू एथर 450S में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन, एक डिजिटल डैशबोर्ड सहित कई फीचर्स मिलेंगे।
- 450S में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल सकती है।
- इसमें 450X वाला TFT डिस्प्ले होगा।
कंपेरिजन और प्राइस
- एथर 450S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये होगी।
- और डिटेल्स लॉन्चिंग के बाद सामने आएंगी।