Electric-Bike-KRIDN

Loading

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी वन इलेक्ट्रिक (One Electric) ने भारत (India) में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक KRIDN की डिलीवरी शुरू (Delivery Started) कर दी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अभी केवल हैदराबाद (Hyderabad) और बेंगलुरु (Bengaluru) में शुरू की गई है। खबर है कि, आने वाले साल 2021 के जनवरी माह तक तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra) और फिर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में यह ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गई है।

ये है कंपनी का दावा 

वन इलेक्ट्रिक ने इस मेाटरसाइकिल के सबसे अधिक स्पीड से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने का दावा किया है। जिसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 

KRIDN फीचर्स

इस बाइक में डिजिटल ऑडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राउंड शेप हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स और राउंड शेप साइड व्यू मिरर के साथ मोबाइल फोन होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह मोटरसाइकिल सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

कितना देगी माइलेज  

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक KRIDN में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 5.5Kwh या 7.4bhp का पावर देगी। वहीं इस बाइक में 3Kw की लीथियम आयन बैटरी मौजूद है, जो 160nm का टॉर्क आउटपुट जनरेट करती है। यह बाइक फुल चार्ज होने पर पर इको मोड में 110 किमी और सामान्य मोड में 80 किमी तक चलेगी।