Source - Simple one
Source - Simple one

Loading

मुंबई: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के लॉन्च के साथ ही अपने आगामी प्लान्स की भी जानकारी दे दी है। सिंपल एनर्जी के मुताबिक, कंपनी 2025 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है। कैसे ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी प्रोडक्ट ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं, आइये जानते हैं… 

इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर

कंपनी के अपकमिंग प्लान्स की जानकारी दी गई है। हम खुद इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ जबरदस्त रेंज और स्पीड वाले हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक कार बनाई जाएगी। भारत में बहुत प्रतिभा और महान इंजीनियर हैं। इसलिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की तरह ही अपनी इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से अपने दम पर विकसित करना चाहते हैं।

सिंपल वन की बंपर बुकिंग

सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। डिलीवरी 6 जून से शुरू होगी। सिंपल वन को सबसे पहले बेंगलुरु में लॉन्च किया गया है। अगले 90 दिनों में इसका विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा। इसमें 5 kWh लिथियम-आयन डुअल बैटरी पैक मिलता है। जो 212 किमी तक की संयुक्त रेंज देती है। सिंपल वन को बेंगलुरु में 750W चार्जर के साथ 1.45 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।