Royal Enfield Himalayan, Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत बढ़ी

Loading

नई दिल्ली. प्रसिद्ध मोटरबाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी तीन बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है। जिसमें Royal Enfield Himalayan, Interceptor 650 और Continental GT 650 शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन तीनों बाइक्स की नई कीमत के बारे में…

रॉयल एनफील्ड हिमालयन कीमत
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन के ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट वेरिएंट पर 1,837 रूपये बढ़ाये है। जिसके बाद इसकी कीमत 1,91,401 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,89,564 रुपये थी। साथ ही कंपनी ने इस बाइक के स्लीट ग्रे और ग्रावेल ग्रे वेरिएंट पर भी 1,837 रूपये बढ़ाये है। जिसके बाद इसकी कीमत 1,94,155 रुपये हो गई है। इससे पहले इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 1,92,318 रुपये थी। वहीं कंपनी ने इस बाइक के लेक ब्लू और रॉक रेड वेरिएंट पर 1837 रूपये बढ़ाये हैं। जिसके बाद इसकी कीमत 1,95,990 रुपये हो गई है। इससे पहले इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 1,94,154 रुपये थी। यह सब दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और  कॉन्टिनेंटल GT 650 कीमत
रॉयल इनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक टोटल 11 वेरिएंट्स में आ रही है। प्रत्येक वेरिएंट का दाम 1,837 रुपये बढ़ा है। इन दोनों बाइक के BS6 वेरिएंट लॉन्च होने के बाद इनकी कीमत में की गई यह पहली बढ़ोतरी है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक के ऑरेंज क्रश और सिल्वर स्पेक्टर ऐंड मार्क थ्री वेरियंट की कीमत अब 2,66,755 रुपये हो गई है। वहीं, इसके रैविशिंग रेड ऐंड बेकर एक्सप्रेस और ग्लिटर ऐंड डस्ट वेरियंट की कीमत क्रमशः 2,74, 643 रुपये और 2,87,747 रुपये हो गई है।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक की रेंज अब 2,90,401 रुपये से 3,03,544 रुपये के बीच है। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और बुलेट 350 के दाम भी बढ़ाए हैं।