Top Mileage Bikes

    Loading

    नई दिल्ली: एक तरफ महामारी दूसरी तरफ उससे बढ़ती महंगाई। देश में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इन कीमतों ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है, खासकर दोपहिया (Two-Wheeler) के उपयोगकर्ता। हर दिन महामारी के प्रकोप के साथ ईंधन की कीमतों में केवल इजाफा ही हो रहा है। पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) आसमान छू रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.8 रुपये है। वहीं, वित्तीय राजधानी मुंबई में 100 रुपये के स्तर को छूने ही वाली है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 91.92 रुपये और चेन्नई में 93.62 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। ऐसे लोगों को चाहिए ऐसी बाइक्स जो ज्यादा माइलेज दें। तो चलिए जानते हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पांच बाइक्स के बारे में…. 

    Bajaj CT 100 

    भारत की सबसे सस्ती 100 cc मोटरसाइकिल Bajaj CT 100 सबसे ज्यादा माइलेज देती है। यह बाइक 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 102 cc का इंजन लगा हुआ है जो 7.9 PS का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक तीन रंगों – ब्लैक, ग्रीन और रेड में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49,152 रुपये है।

    TVS Star City Plus 

    टीवीएस स्टार सिटी प्लस 86 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 110 cc की टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में 8 bhp का पावर मिलता है। यह बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट के ऑप्शन के साथ ही सिंगल टोन और डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ आती है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। 

    Bajaj Platina 110 

    यह एक कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली शानदार बाइक है। यह 100 cc की बाइक ARAI प्रमाणित 84 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। बजाज प्लेटिना में 102 cc का इंजन मिलता है जो 7.9 PS का पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,859 रुपये है। 

    Hero Super Splendor 

    हीरो सुपर स्प्लेंडर 125 cc की मोटरसाइकिल है। हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की ARAI प्रमाणित माइलेज 83 किमी प्रति लीटर है। हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 71,100 रुपये है और इसके प्रीमियम डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,600 रुपये है। 

    Hero Splendor Plus

    हीरो स्प्लेंडर प्लस ARAI प्रमाणित 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc का इंजन दिया गया है जो 8.01 PS का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह दो वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 62,535 रुपये है।