tvs-entorq-125-edition
Tweeted by @91wheels

    Loading

    नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसके स्कूटर ब्रांड एनटॉर्क 125 ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी इस समय दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और आसियान के 19 देशों में इस स्कूटर को बेचती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर जैसी तकनीकों से लैस है।

    टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ के एन राधाकृष्णन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह उपलब्धि नवाचार में प्रतिमान स्थापित करने और ग्राहकों में चाहत पैदा करके टीवीएस एनटॉर्क ब्रांड को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” बीएस-6 125 सीसी स्कूटर तीन संस्करणों – डिस्क, ड्रम और रेस में उपलब्ध है। (एजेंसी)