Photo - Twitter@HyundaiIndia
Photo - Twitter@HyundaiIndia

Loading

दिल्ली: Hyundai Motors ने भारत में अपनी सबसे सस्ती स्पेशल सेडान Verna को एक नए वेरिएंट में लॉन्च (Launch) कर दिया है। बिल्कुल नई Hyundai Varna अपने शानदार लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार (Indian Market) में तूफान लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई वर्ना की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख 89 हजार 900 रुपये है। तो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17 लाख 89 हजार 900 रुपये है। नई वर्ना 65 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं, 30 से अधिक सुविधाओं और 6 एयरबैग के साथ आती है। इसके चलते यह कार बाजार में तूफान लाने वाली है।

सभी नई Hyundai Verna की बुकिंग शुरू

ऑल न्यू Hyundai Verna लॉन्च हो गई है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी। इस कार को 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी की नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक किया जा सकता है। 2023 Hyundai Verna को 4 वेरिएंट के साथ EX, S, SX और SX (O) नाम से चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह कार कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कार की लंबाई पहले से बढ़ाई गई है। नई कार 4535mm लंबी, 1765mm चौड़ी और 1475mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2670mm है। और 528 लीटर का विशाल बूट स्पेस है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System), वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड सिस्टम है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, टच बेस्ड क्लाइमेट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं। 2023 हुंडई वेरना 1.5-लीटर 4-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है।